AK-47 में एके का क्या मतलब, बड़े-बड़े तुर्रम खां भी नहीं जानते इसका अर्थ

हथियार

AK-47 दुनिया के सबसे घातक असॉल्ट राइफलों में से एक है.

पूरा नाम

लेकिन बहुत कम लोग 'AK' का मतलब जानते हैं.

जानते हैं

चलिए, दुनिया के सबसे भयंकर हथियार AK-47 के बारे में जानते हैं.

क्या है?

AK-47 में एके का मतलब Automatic kalashnikov होता है. वहीं उनकी राइफल का मिलिट्री ट्रायल 1947 में हुआ था.

रूसी भाषा

ऑटोमेटिक कलाश्निकोव यह एक रूसी भाषा का शब्द है.

नाम

इस राइफल का नाम इसके आविष्कारक सीनियर सार्जेंट मिखाइल कलाश्निकोव के नाम पर रखा गया.

खतरनाक

यह दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है, इसमें एक बार में 30 गोलियां भरी जा सकती हैं.

गोली की रफ्तार

AK-47 की शूटिंग स्पीड 710 मीटर प्रति सेकंड होती है.

AK-47

गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार AK-47 दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार है.