विकास दिव्यकीर्ति ने बताई ऐसी 5 किताबें, जो मरने से पहले एक बार जरूर पढ़ें

विकास दिव्यकीर्ति

विकास दिव्यकीर्ति सर UPSC स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं, साथ ही कुछ ज्ञान की बातें भी बता देते हैं.

सलाह

स्टूडेंट्स को विकास सर जो सलाह देते हैं, उसे ज्यादातर छात्र फॉलो भी करते हैं. उनकी सलाह को लेग बेहद अहम मानते हैं.

5 किताबों के नाम

विकास सर ने स्टूडेंट्स को ऐसी 5 किताबों के नाम बताए थे, जिन्हें लाइफ में एक बार तो जरूर पढ़ना चाहिए.

गोदान

गोदान को प्रेमचंद ने लिखा है. इसमें बताया गया है कि ब्रिटिशकाल के दौरान भारत का ग्रामीण और शहरी परिवेश कैसा था. ग्रामीण परिवेश में क्या चुनौतियां थीं.

माय एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ

महात्मा गांधी द्वारा रचित माय एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ ऐसी किताब है, जिसमें गांधी ने अपनी लाइफ के बारे में बताया है. ये हिंदी में भी उपलब्ध है.

सेपियंस

सेपियंस किताब लेखक युवाल नाओ हरारी ने लिखी है. ये किताब मानव जाति के विकास और उत्पति पर ल्लिखी गई है.

सोफीज वर्ल्ड

सोफीज वर्ल्ड किताब को नॉर्वे के लेखक जोस्टिन गार्डर ने लिखा है. इसमें फिलोसोफी को आसान और रोचक भाषा में बताया गया.

द हिस्ट्री ऑफ मैनकाइंड

द हिस्ट्री ऑफ मैनकाइंड बुक को जर्मन राइटर फेड्रिक रेटजेल ने लिखी है. इसमें बताया गया है कि मनुष्य ने कैसे विकास किया.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.