इन जगहों पर हैं सबसे बुद्धिमान लोग, IQ लेवल जान चकरा जाएगा सिर!

जिस भी देश का IQ सबसे ज्यादा होगा वो देश तरक्की भी उतनी ही तेजी से कर पाएगा. ऐसे में चलिए इस मामले में टॉप 10 देशों के बारे में जानते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान के लोगों का IQ लेवल 112.30 है.

हंगरी का IQ लेवल 111.23 है.

ताइवान के लोगों का IQ लेवल 111.19 मापा गया है.

बताया जाता है कि इटली का IQ लेवल लगभग 110.83 है.

दक्षिण कोरिया का IQ का लेवल 110.806 है.

इस लिस्ट में छठे पायदान पर आता है सर्बिया. इस पूरे देश का IQ लेवल 110.607 है.

ईरान ने 7वें स्थान पर जगह बनाई है. यहां का IQ लेवल 110.278 है.

फिनलैंड का IQ लेवल 109.609 है.

हांगकांग की बात करें तो यहां IQ लेवल 109.571 है.

वियतनाम का IQ लेवल 108.82 है.