इस फल से पहले धोए जाते थे कपड़े, अब लोग चाव से पीते हैं इसका जूस

फल

एक जमाना था जब इस फल से कपड़े धोए जाते थे. लेकिन आजकल लोग इसका जूस बनाकर पीते हैं.

नहीं पता होगा

चलिए, इस खास फल का नाम हम आपको बता देते हैं, जो आपको नहीं पता होगा.

बेल पत्र

इस फल का नाम बेल पत्र है, जिसका लोग बड़े चाव से गर्मियों में जूस पीते हैं'.

संरक्षण

बेल पत्र का इस्तेमाल लीकेज और पेंटिंग्स के संरक्षण के लिए भी किया जाता है.

जूस

ऐसा कहा जाता है कि बेल का जूस पीने से शरीर ठंडा रहता है, ये गर्मियों में राहत देता है.

महंगा

बेल पत्र का जूस बाकी फलों से इसी कारण महंगा आता है, क्योंकि ये काफी हेल्ती होता है.

इंग्लिश नाम

बताते चलें कि बेल पत्र को इंग्लिश में Wood Apple या Stone Apple भी कहा जाता है.

चाट

कुछ दुकानों पर बेल पत्र की चाट भी बनाई जाती है, जिसे लोग लुत्फ उठाते हुए खाते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.