एक जमाना था जब इस फल से कपड़े धोए जाते थे. लेकिन आजकल लोग इसका जूस बनाकर पीते हैं.
चलिए, इस खास फल का नाम हम आपको बता देते हैं, जो आपको नहीं पता होगा.
इस फल का नाम बेल पत्र है, जिसका लोग बड़े चाव से गर्मियों में जूस पीते हैं'.
बेल पत्र का इस्तेमाल लीकेज और पेंटिंग्स के संरक्षण के लिए भी किया जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि बेल का जूस पीने से शरीर ठंडा रहता है, ये गर्मियों में राहत देता है.
बेल पत्र का जूस बाकी फलों से इसी कारण महंगा आता है, क्योंकि ये काफी हेल्ती होता है.
बताते चलें कि बेल पत्र को इंग्लिश में Wood Apple या Stone Apple भी कहा जाता है.
कुछ दुकानों पर बेल पत्र की चाट भी बनाई जाती है, जिसे लोग लुत्फ उठाते हुए खाते हैं.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.