पुलिस का काम देश में क्राइम कंट्रोल करना होता है, जिसमें पुलिस प्रशासन बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाता है.
सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा अपने पास पिस्तौल रखती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पुलिस बिना हथियार के ही अपनी जिम्मेदारी निभाती है.
अब लोगों के मन में ये सवाल जरूर आएगा कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है.
चलिए जानते हैं कि किन देशों में पुलिस प्रशासन बिना हथियार के क्राइम कंट्रोल करता है.
नॉर्वे इन देशों की लिस्ट में शामिल हैं, यहां की पुलिस बिना हथियार के घूमती है.
न्यूजीलैंड में मात्र एक दर्जन पुलिस कर्मी ही गन रखते हैं. क्रिमिनोलॉजी के प्रोफेसर के अनुसार वहां हथियार ना रखने की वजह से पुलिस ज्यादा सुरक्षित है.
आयरलैंड में मात्र 20-25 फीसदी पुलिसकर्मी ही हथियार रहते हैं, बाकि पुलिसकर्मी बिना हथियार के ही ड्यूटी करते हैं.
आइसलैंड एक छोटा देश है और यहां पर लैंगिक असामनता बेहद कम है जिस कारण यहां पर पुलिस बिना हथियार घूमती है. हालांकि, यहां पर एक तिहाई नागरिकों के पास हथियार जरूर हैं.
ब्रिटेन में पुलिस पेट्रोलिंग ड्यूटी बिना हथियार के करती है, जिससे लोगों के मन में भय उत्पन्न ना हो और बिना किसी हिचक के पुलिस से हेल्प ले सकें.