14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे बेहद खास होता है, यंग कपल्स इसे बड़े उत्साह मनाते हैं.
वैलेंटाइन डे पर लोग अपने प्रेम का इजहार करते हुए नजर आते हैं, प्रेमी जोड़ों के लिए ये खास दिन है. लेकिन कुछ देशों में इस पर रोक है.
2005 में मलेशिया की धार्मिक परिषद ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ फतवा जारी किया. यहां सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करने पर जेल हो सकती है.
उज्बेकिस्तान में 2012 के बाद वैलेंटाइन डे मनाने पर मनाही थी. इस दिन इके राष्ट्रीय नायक और मुगल सम्राट बाबर का जन्मदिन होता है. इसलिए केवल बाबर का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं.
सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे मनाने पर रोक है. इस्लामिक विचारधारा के अनुसार, यह एक पश्चिमी त्योंहार है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाता.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में साल 2018 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने वैलेंटाइन डे पर बैन लगा दिया था.
ईरान में सरकार ने साल 2010 में से वैलेंटाइन डे पर रोक लगाई थी. अविवाहित जोड़ा इस दिन एक-दूसरे के साथ डांस करना भी गुनाह है.
भारत में वैलेंटाइन डे मनाने पर कोई रोक नहीं है. यहां पर प्रेमी युगल ये दिन सेलिब्रेट करते हैं.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.