दुनिया की सबसे खतरनाक साइको किलर महिला, 600 लड़कियों के खून से क्यों नहाई

साइको किलर

आपने बहुत के साइको किलर या सीरियल किलर के बारे में सुना होगा.

जानते हैं

16वीं सदी में ये महिला अपने आप को हमेशा जवां रखने के लिए 600 कुंवारी कन्याओं के खून से नहाई थी.

कौन थी?

एलिजाबेथ बाथरी दुनिया की सबसे खतरनाक सीरियल किलर महिलाओं में से एक हैं.

क्राइम

रिपोर्ट्स के अनुसार एलिजाबेथ पहले लड़कियों को मारती थी, फिर उनके खून से नहाती थी.

क्यों करती थी?

बताया जाता है कि एलिजाबेथ का ऐसा मानना था कि ऐसा करने वह सदा के लिए खूबसूरत बनी रहेगी.

एलिजाबेथ

एलिजाबेथ बाथरी ने 1585 से लेकर 1610 तक इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया

सजा

इसके बाद एलिजाबेथ को एक कमरे में बंद कर दिया गया था जहां 4 साल बाद उसकी मौत हो गई थी.