सफेद हुआ करता था लाल किला, फिर क्यों हुआ रेड...जानकर हो जाएंगे हैरान!

लाल किला

भारत की राजधानी की शान बढ़ाने वाला ये लाल किला अपनी खूबसूरती के अंदर बहुत से राज छुपाए हुए है.

आइए जानते हैं

क्या आप जानते हैं कि लाल किले का रंग कैसा हुआ करता था, हालांकि बहुत कम लोग यह बात जानते हैं.

सफेद रंग

पहले लाल किले का रंग सफेद हुआ करता था, चौंक गए?

सफेद लाल किला

जी हां लाल किले का रंग सफेद हुआ करता था, इसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने किया था.

कब हुआ निर्माण

लाल किले का निर्माण शाहजहां ने 1638 में करवाया था.

लाल किला कैसा था?

लाल किले को सफेद पत्थर लगाकर बनाया गया था, साथ ही कई हिस्सों में संगमरमर के पत्थर भी लगे थे.

लाल किला

वहीं कुछ साल बाद इसका सफेद पत्थर खराब होने लगा.

अंग्रेजों ने किया बदलाव

फिर 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेजों ने मुगलों के अंतिम सम्राट बहादुर शाह जफर को हटाकर लाल किले पर कब्जा कर लिया.

किसने की देखभाल?

फिर अंग्रेजों ने लाल किले की देखभाल की और कई बदलाव भी किए.

लाल पत्थर लगवाया

फिर अंग्रेजों ने मरम्मत के लिए सफेद पत्थर हटाकर लाल रंग के बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया.