औरंगजेब की क्रूरता से भरा पड़ा है इतिहास, मगर इस हिंदू दासी को देख हो गया था बेहोश

क्रूरता

औरंगजेब अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता है. उसने कई हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ की थी.

भाइयों को मारा

कहा जाता है कि औरंगजेब ने सत्ता पाने के लिए अपने ही भाइयों को मौत के घाट उतार दिया था.

शाहजहां

औरंगजेब ने अपने अब्बू शाहजहां के साथ भी बुरा बर्ताव किया था. शाहजहां उसकी कैद में ही मरे.

हिंदू लड़की

लेकिन क्या आप जानते हैं कि औरंगजेब एक हिंदू लड़की की खूबसूरती को देखकर इतना दीवाना हुआ कि बेहोश ही हो गया था.

उदयपुरी

इस हिंदू लड़की का नाम उदयपुरी महल था, जो बाद में औरंगजेब की बीवी बन गई थी.

दासी

उदयपुरी महल पहले औरंगजेब के भाई दारा शिकोह के हरम की दासी हुआ करती थी. इससे पहले वह नृतकी थी.

गुनाह

औरंगजेब को उदयपुरी इतनी पसंद थी कि उसके नाम पर कईयों के गुनाह तक माफ़ कर दिए थे.

मौत

इत्तेफाक की बात ये है कि 1707 में दोनों के की मौत भी कुछ महीनों के अंतराल में ही हो गई थी.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.