जया किशोरी को 12वीं बोर्ड में आए इतने नंबर, कमजोर बच्चे भी जानकर हो जाएंगे खुश

कथावाचक

जया किशोरी देश की नामी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.

भक्ति

जया किशोरी का महज 7 साल की उम्र में में ही अध्यात्म और भक्ति के प्रति रुझान हो गया था.

शुरुआती पढ़ाई

जया किशोरी ने कोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी.

डिग्री

फिर जया किशोरी ने एक ओपन यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री भी हासिल की थी.

परसेंटेज

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी को 12वीं में कितने परसेंटेज मिले थे, चलिए जानते हैं.

फेल हुईं

जया किशोरी ने बताया कि वे 12वीं की प्री-बोर्ड एग्जाम में फेल हो भी गईं थीं.

इतना CGPA

हालांकि, बाद में जया किशोरी को 12वीं बोर्ड में 7.9 CGPA मिला था.

इतने परसेंट हुए

7.9 CGPA का मतलब है कि जया किशोरी को 12वीं के फाइनल एग्जाम में 75.05% आए थे.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.