जया किशोरी देश की नामी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
जया किशोरी का महज 7 साल की उम्र में में ही अध्यात्म और भक्ति के प्रति रुझान हो गया था.
जया किशोरी ने कोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी.
फिर जया किशोरी ने एक ओपन यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री भी हासिल की थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी को 12वीं में कितने परसेंटेज मिले थे, चलिए जानते हैं.
जया किशोरी ने बताया कि वे 12वीं की प्री-बोर्ड एग्जाम में फेल हो भी गईं थीं.
हालांकि, बाद में जया किशोरी को 12वीं बोर्ड में 7.9 CGPA मिला था.
7.9 CGPA का मतलब है कि जया किशोरी को 12वीं के फाइनल एग्जाम में 75.05% आए थे.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.