कुछ लोगों को महंगी चीजों का शौक होता है.
दुनिया में आपने बहुत तरह की साइकिलें देखी होंगी और बचपन में खूब चलाई भी होंगी.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 5-10 हजार में आ जाने वाली साइकिल का सबसे महंगा मॉडल कितने का हो सकता है.
जी हां अगर आप लग्जरी चीजों का शौक रखते हैं तो आपको बता दें कि साइकिल करोड़ों रुपयों में भी आती है.
दुनिया की सबसे महंगी साइकिल का नाम द हाउस ऑफ सॉलिड गोल्ड 24K गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक है.
इसकी कीमत लगभग 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.39 करोड़ रुपये है. इतने में दो फरारी कार आ सकती हैं. एक फरारी करीब 3.50 करोड़ रुपये में आती है.
इस साइकिल पर 24 कैरेट सोने की परत की गई है. इसमें 600 काले हीरे और 500 गोल्डन नीलम जड़े हैं.
इसकी सीट मगरमच्छ की चमड़ी और पानी की बोतल स्टिंग-रे लैदर से बनी है.
इस साइकिल को ह्यू पावर (Hugh Power) ने बनाया था, जो House of Solid Gold के डिजाइनर हैं.