किग्रिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है. यहां लगभग 15-20 लाख रुपये में पूरा कोर्स किया जा सकता है.
चीन में मेडिकल का कोर्स करीब 18 लाख रुपये से शुरू हो सकता है. हालांकि यूनिवर्सिटी और शहर के अनुसार फीस में कुछ बदलाव दिख सकते हैं.
फिलीपींस में मेडिकल कोर्स की बात करें तो कम फीस वाले कॉलेज में 3 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष फीस लेते हैं. यानी पूरे के लिए लगभग 20 से 30 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई का पूरा खर्च लगभग 20-30 लाख रुपये आता है, जो भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से काफी कम है.
रूस में भी मेडिकल की पढ़ाई का खर्च करीब 30 लाख रुपये तक होता है.
बांग्लादेश में भी मेडिकल का कोर्स सस्ता है. यहां पूरे कोर्स के लिए 20-30 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है.
बेलारुस में मेडिकल की पढ़ाई के लिए मात्र 20-25 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
स्विट्डरलैंड भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए सबसे सस्ते देशों में से एक हैं. यहां भी सिर्फ 15-20 लाख रुपये में कोर्स हो सकता है.
कजाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई 15-20 लाख रुपये में हो सकती है. इसके लिए यहां 12वीं कक्षा में केवल 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.