जंगल का राजा कहलाता है शेर, मगर इस पिद्दी जानवर के सामने बोलती हो जाती है बंद

खूंखार

शेर जंगल के सबसे खूंखार जानवरों में से एक है. उससे जंगल में हर कोई डरता है.

जंगल का राजा

शेर की ताकत के कारण ही उसे जंगल का राजा कहा गया है. सब जानवर शेर से डरते हैं.

खौफ

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जंगल का राजा शेर भी एक जानवर से खौफ खाता है.

छोटा सा जीव

खास बात ये है कि शेर जिस जानवर से डरता है, वह बहुत ही छोटा सा जीव है.

साही

दरअसल, शेर साही नामक जानवर से डरता है. उसे देखते ही वहां से भाग जाता है.

कांटे

दरअसल, साही का शिकार करने के लिए शेर जाता है तो उसके कांटे चुभ जाते हैं.

डरता है

यही कारण है कि शेर साही जानवर से डरता है, उसके करीब भी नहीं जाता है.

ऐसा जानवर

साही एक ऐसा जानवर है जिस पर कांटे लगे होते हैं, जो किसी भी जीव को चुभ सकते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.