ये है दुनिया की सबसे बड़ी किताब, वजन इतना कि जानते ही घूम जाएगा दिमाग

किताबें

दुनिया में कई किताबें ऐसी हैं, जिनकी रोचक जानकारी आपको हैरान कर देगी.

सबसे बड़ी किताब

आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी किताब के बारे में बताएंगे, जिससे जुड़े तथ्य काफी रोचक हैं.

किसने बनाई

उत्तरी हंगरी के छोटे से गांव सिनपेत्री के रहने वाले बेला वर्गा ने दुनिया की सबसे बड़ी किताब बनाई थी.

पन्ने इतने

ये किताब 4.18 मीटर लंबी और 3.77 मीटर चौड़ी है. इस किताब में 346 पेज हैं.

वजन

इस बड़ी किताब का वजन काफी अधिक है. इस किताब का वजन करीब 1420 किलोग्राम है.

6 लोग

दावा है कि इस किताब के पेज को पलटने के लिए कम से कम 6 लोग लगते हैं.

इनसे बनी किताब

इस किताब को बनाने के लिए लकड़ी की टेबल और अर्जेटीना से मंगाए गए गाय के चमड़े का इस्तेमाल हुए.

मशीन

इस किताब के पन्ने के पलटने के लिए एक मशीन और स्कूज की मदद भी ली जाती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.