समुद्री लुटेरे एक आंख पर क्यों बांधते थे काली पट्टी, महाज्ञानी लोग भी नहीं जानते ये वजह

समुद्री लुटेरे

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि कुछ समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख पर काली पट्टी बांधे रखते हैं.

क्यों करते थे,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्री लुटेरे ऐसा क्यों करते थे, यदि नहीं तो आइए इसके बारे में जानते हैं.

तेज धूप

समुद्री लुटेरे आंख को ढककर रखते थे ताकि जैसे ही तेज धूप से अंधेरे में जाएं, तो आंख पहले से ही अंधेरे के लिए अनुकूलित रहे.

दुश्मन

समुद्री लुटेरे एक आंख से पट्टी हटाते ही अंधेरे में अपने दुश्मनों को देख सकते थे. ये पट्टी उनकी सरक्षा के लिए भी थी.

अंधेरे कमरे

रिपोर्ट्स कहती हैं कि जब अंधेरे कमरे से निकलकर व्यक्ति प्रकाश में जाता है, तो आंखें तुरंत ही प्रकाश केअनुसार ढल जाती हैं.

25 मिनट

लेकिन उजाले से अंधेरे कमरे में प्रवेश करने के करीब 25 मिनट बाद ही आंख पूरी तरह से सही से नहीं देख पाती.

तैयार

यही कारण है कि समुद्री लुटेरे पहले से अंधेरे के लिए तैयार रहने के लिए एक आंख पर पट्टी बांधे रखते थे.

तोता

बता दें कि कुछ समुद्री लुटेरे अपने साथ तोता रखते थे. ये न सिर्फ एक साथी होता था, बल्कि कभी-कभी खोजे खजाने के स्थानों की सूचना भी देता था.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.