भारत में UPSC की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है. इसमें बेहद कम बच्चे पास होते हैं.
जो छात्र इस परीक्षा को पास करते हैं, वे ही IAS, IPS, IFS, IRS जैस बड़े पद पाते हैं.
खास बात ये है कि भारत में भले UPSC का नाम सबसे सुना हो, लेकिन इसकी फुल फॉर्म कई लोग नहीं जानते.
आइए, जानते हैं UPSC की फुल फॉर्म और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य.
UPSC का फुल फॉर्म 'Union Public Service Commission' होता है. ज्यादातर लोगों ने शायद ही पहले ये पूरा नाम सुना हो.
UPSC को हिंदी में 'केंद्रीय लोक सेवा आयोग' कहा जाता है. हिंदी में भी लोगों ने ये नाम कम ही सुना है.
UPSC की स्थापना साल 1926 में हुई थी, जब यह ब्रिटिश शासन के अधीन 'Public Service Commission' के रूप में स्थापित हुआ था.
आजादी के बाद, इसका नाम बदलकर Union Public Service Commission रखा गया.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.