जया किशोरी देश की नामी कथावाचक हैं. उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लाखों में है.
जया किशोरी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो आम लोगों को नहीं पता.
आइए, जानते हैं जया किशोरी के बारे में 5 सीक्रेट बातें, जो आपको पहले से नहीं पता हैं.
जया किशोरी (Jaya Kishori) का असली नाम जया शर्मा है. ये बात ज्यादातर लोगों को नहीं पता है.
जया किशोरी ने अपना प्रारंभिक उपदेश पंडित गोविंदराम मिश्र से प्राप्त किया था.
जया किशोरी राजस्थान के गौर ब्राह्मण परिवार में जन्मीं, बाद में परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया.
जया के परिवार में उनके पिता शिव शंकर, माता सोनिया और छोटी बहन चेतना शर्मा हैं.
जया किशोरी ने ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स यानी B.Com किया है
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.