जया किशोरी देश की नामी कथावाचक हैं, जिन्हें सुनने के लिए हजारों लोग उमड़ आते हैं.
इसी तरह कुमार विश्वास भी 'अपने-अपने राम' कथा कहते हैं, जिसे सुनने लोग दूर-दूर से आते हैं.
कुमार विश्वास कवि भी हैं, उनकी 'कोई दीवाना कहता है' कविता खूब फेमस है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कथा सुनाकर कुमार और जया किशोरी में से कौन ज्यादा पैसे कमाता है?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि कुमार विश्वास रामकथा सुनाने के करीब 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
कुमार विश्वास छोटे यानी 10 से 15 मिनट के कार्यक्रम के भी 10 लाख रुपये लेते हैं.
दूसरी ओर, जया किशोरी की फीस कुमार विश्वास के मुकाबले कम है. चलिए, जानते हैं कि जया किशोरी की फीस कितनी है.
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि नामी कथावाचक जया किशोरी एक कथा के लिए 9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.