कम ही लोग जानते हैं कि भारत का एक ऐसा राज्य भी है, जिसे भाई का दर्जा दिया गया है.
ये राज्य 7 बहनों का इकलौता भाई कहलाया जाता है. इस बात को सुनकर आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि वौ राज्य कौन सा है.
हालांकि, भाई का नाम बताने से पहले हम आपको बताते हैं कि वो 7 बहनें कौन हैं.
अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और नागालैंड को 7 सिस्टर्स कहा जाता है.
दरअसल, ये सातों राज्य किसी न किसी वजह से एक-दूसरे पर निर्भर हैं. इसी कारण इन्हें 7 सिस्टर्स कहा जाने लगा.
इसके अलावा इन सातों राज्यों की आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक स्थिति लगभग एक समान ही मानी जाती है.
ऐसे में अब हम आपको बता दें कि इन सिस्टर्स का इकलौते 'भाई' जिस राज्य को कहा गया है, वो है सिक्किम.
जहां ये सातों राज्य आपस में जुड़े हुए हैं, वहीं, सिक्किम सिलीगुड़ी कॉरिडोर से विभाजित है. ऐसे में यह पड़ोसी राज्य हो जाता है.
इसके बावजूद सिक्किम इन सात बहनों वाले राज्यों के साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध साझा करता है.
'भाई' जैसा शब्द कई अंतर होने के बावजूद इनके करीबी रिश्तों को भी दर्शाता है.