भारतीयों के लिए रेल का क्या महत्व है ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है.
वहीं, भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.
अक्सर ट्रेनों में सफर करने के दौरान आपके दिमाग भी जरूर यह सवाल उठता होगा कि हर ट्रेन में कितने लोग सफर करते हैं और इस दौरान एक दिन की कितनी कमाई होती होगी.
अगर आप भी इसी चीज का अनुमान लगाकर थक गए हैं तो चलिए आज भारतीय रेलवे की एक दिन की कमाई जानते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें भारतीय रेलवे में एक दिन में लगभग 3 करोड़ लोग सफर करते हैं. इनके अलावा 13 लाख से भी ज्यादा लोग रेलवे में काम करते हैं.
रेल मंत्रालय के वित्तीय वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे का कुल राजस्व फिलहाल 2.40 लाख करोड़ रुपये है.
ये आंकड़े पिछले साल की तुलना में 17,000 करोड़ ज्यादा बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल रेलवे ने करीब 2,55,393 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि माल ढुलाई से लगभग 71,000 करोड़ रुपये कमाए हैं.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे एक दिन में करीब 600 करोड़ रुपये की कारोबार करता है.