भारत का 'पाकिस्तान' बिहार के पुर्णिया जिले के श्रीनगर प्रखंड की सिंधिया पंचायत में स्थित है, जो पुर्णिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है.
बताया जाता है कि 'पाकिस्तान' नाम के इस टोले की कुल जनसंख्या लगभग 1200 है.
इस गांव के लोग संथाल आदिवासी हैं और हिन्दू धर्म का पालन करते हैं.
यह स्थान पूरी तरह शहर से कटा हुआ है. यहां तक पहुंचने के लिए बुनियादी सुविधाएं भी मुश्किल से मिलती हैं.
यहां के लोग मेहनत-मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का ख्याल रखते हैं.
इस गांव में न तो कोई स्कूल है और न ही अस्पताल की सुविधा है. नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र 12 किलोमीटर दूर है, जबकि स्कूल करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है.
इस जगह का नाम 'पाकिस्तान' रखने का कारण स्पष्ट नहीं है. माना जाता है कि बंटवारे के समय ही इसका ये नाम रखा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंटवारे के बाद यहां के मुस्लिम निवासी पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) चले गए थे. तब गांव के लोगों ने उनकी याद में इसे 'पाकिस्तान' नाम दिया.
इसके बाद भी यहां रहने वालों ने भी इसका नाम यही बनाए रखा.