2022 के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश वो राज्य है जहां से भारतीय सेना में सबसे ज्यादा जवान शामिल होते हैं. इस राज्य से लगभग 16% हिस्सेदारी है.
बिहार से भी भारतीय सेना को बड़ा योगदान मिला है. यहां से लगभग 1,04,539 जवान हैं, जो कुल जवानों का करीब 8% हिस्सा है.
राजस्थान को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. यहां से लगभग 1,03,265 जवान सेना में हैं.
महाराष्ट्र से करीब 93,938 जवान भारतीय सेना में हैं, जो कुल जवानों का लगभग 7% हिस्सा है.
पंजाब से लगभग 93,438 जवान भारतीय सेना को मिले हैं.
हरियाणा से लगभग 89,239 जवान सेना में शामिल हुए हैं, जो कुल जवानों का 6.7% हिस्सा है.
उत्तराखंड ने करीब 68,997 जवान भारतीय सेना को दिए हैं.
पश्चिम बंगाल से लगभग 63,891 जवान सेना में हैं.
तमिलनाडु से भारतीय सेना को लगभग 56,168 जवान मिले हैं.
मध्य प्रदेश से लगभग 55,229 जवान सेना में शामिल हैं.