पूरी दुनिया में भारत की इस जगह क्यों होती है सबसे ज्यादा बारिश, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक में दर्ज हो चुका है नाम

मेघालय में स्थित मासिनराम वो जगह है जहां हर साल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारी बारिश होती है.

अपनी भारी बारिश की वजह से ही मासिनराम का नाम सबसे ज्यादा औसत वार्षिक वर्षा का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

बंगाल की खाड़ी के करीब होने की वजह से यहां लगभग 11,873 मिलीमीटर बारिश हर साल दर्ज की जाती है.

मासिनराम को लंदन से 22 गुना ज्यादा गीली जगह भी माना गया है.

यहां बारिश कई दिनों तक लगातार चलती रहती है.

मानसून की बारिश के दौरान यहां भूस्खलन, बाढ़ और बिजली की कटौती आम बात बन चुकी है.

भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन प्रभावित होता है, जिससे दैनिक कार्य और आवागमन मुश्किल हो जाता है.

मासिनराम की भौगोलिक स्थिति और खासी पहाड़ियों की वजह से यहां सबसे ज्यादा वर्षा होती है.

यहां रहने वाले लोग बारिश से बचने के लिए साउंडप्रूफ घरों में रहते हैं और 'नुप्स' नाम की एक खास तरह के छाते का इस्तेमाल करते हैं.