बांग्लादेश में ऐसे बोलते हैं I Love You, जानकर हंस पड़ेंगे आप

प्यार का सप्ताह

ये प्यार का सप्ताह चल रहा है. वेलेंटाइन डे काफी करीब है, जिसका कपल्स को लंबे टाइम से इंतजार रहता है.

वेलेंटाइन वीक

कपल्स कभी रोज डे बना रहे हैं, तो कभी प्रपोज डे मना रहे हैं. वेलेंटाइन वीक में सब खुश हैं.

स्पेशल

हर कोई वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अपने प्रयास करता है, कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं.

तरीके

लोग आमतौर पर I Love You बोलने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, ताकि प्रेमी या प्रेमिका उन्हें yes बोल दे.

बांग्लादेश

चलिए, जानते हैं कि बांग्लादेश में I Love You कैसे बोला जाता है.

बांग्ला भाषा

बांग्लादेश में ज्यादातर बांग्ला बोलते हैं. इसलिए यहां पर प्रेम का इजहार भी बांग्ला भाषा में ही होता है.

ऐसे बोलते हैं

बांग्ला भाषा में I Love You को 'आमी तोमाके भालोबाशी' कहा जाता है.

प्रेम का इजहार

आप भी चाहें तो बांगला में अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं, ये ट्रेंड से हटकर लगेगा.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.