50 की उम्र में भी कैसे युद्ध के मैदान में डटे रहते थे राजा-महाराजा, डाइट में शामिल करते थे ये चीजें!

पौराणिक काल

पुराने समय में राजा-महाराजा न केवल बड़े युद्ध लड़ते थे, बल्कि बढ़ती उम्र के साथ भी ताकतवर बने रहते थे.

फिटनेस

उनकी फिटनेस का राज सिर्फ अच्छी एक्सरसाइज में नहीं, बल्कि उनके खान-पान और अच्छे लाइफस्टाइल में भी छिपा था.

खान-पान

आखिर क्या खास था उनके भोजन में, जो उन्हें इतना बलशाली और ऊर्जा से भरपूर बनाए रखता था?

मौसमी फल-सब्जियां

उस समय खाने-पीने के लिए ऑप्शन्स में ज्यादातर मौसमी फल और सब्जियां ही होते थे.

फल

उस समय आम, बेर, केला, पपीता, बेल, जामुन, खरबूजा और खजूर जैसे फलों का सेवन अधिक किया जाता था.

सब्जियां

वहीं, सब्जियों की बात करें तो बैंगन, कद्दू, मटर, कटहल और पालक जैसी सब्जियां ज्यादा खाई जाती थीं.

साबुत अनाज

पहले के समय में गेहूं, जौ, चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा जैसे अनाजों का प्रयोग किया जाता था.

दाल

साथ ही राजा-महाराजा दालों का भी खूब सेवन किया करते थे, जैसे कि मलका, मसूर, मूंग और उड़द दाल.

दूध

उस समय में दूध और उससे बनी चीजें जैसे दही, घी, छाछ और मक्खन राजा-महाराजाओं के खाने में विशेष रूप से शामिल थीं.