भारत में कौन लेकर आया समोसा, कैसे बना ये हर भारतीय का फेवरेट स्नैक

समोसा

समोसा भारत के हर घर में चाय के साथ या चाट लगाकर खाया जाता है.

फेवरेट स्नैक्स

समोसा आज हर भारतीय का पसंदीदा स्नैक बन चुका है और यह आसानी से हर गली-नुक्कड़ पर मिल जाता है.

समोसे की शुरुआत

लेकिन क्या आप जानते हैं कि समोसा भारतीय नहीं, बल्कि किसी और देश की भारत को देन है.

आइए जानते हैं

चलिए आज हम समोसे के इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

ईरानी शब्द

समोसा शब्द फारसी शब्द सम्मोकसा से लिया गया है. भारत आकर इसका नाम समोसा हो गया.

उत्पत्ति

भारत में समोसे की उत्पत्ति 10वीं शताब्दी से पहले मध्य पूर्व में हुई.

तड़का

भारत में आकर समोसे को भारतीय स्टाइल में बनाया जाने लगा, जो भारतीयों को बेहद पसंद आया.

चाय के साथ

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी घर में मेहमान आते हैं तो उनके लिए चाय के साथ समोसे परोसे जाते हैं.

चाट वाला समोसा

लेकिन जो लोग चाट खाने के शौकीन होते हैं वह समोसे में हरी और लाल चटनी के साथ दही डालकर भी खाते हैं.