हिंदी के ये 5 शब्द देख चकरा जाएगा दिमाग, उल्टा पढ़ो या सीधा पढ़ो बात एक ही होगी

कमाल की भाषा

हिंदी बेहद ही कमाल की भाषा है, इससे जुड़े कई रोचक तथ्य हैं, जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता है.

उल्टा पढ़ें या सीधा

हिंदी भाषा में कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन्हें उल्टा पढ़ें या सीधा पढ़ें, इनका मतलब एक ही निकलेगा.

5 ऐसे शब्द

चलिए, पढ़ते हैं हिंदी भाषा के 5 ऐसे शब्द जिन्हें उल्टा पढ़ो या सीधा, बात एक ही होगी.

नमन

नमन शब्द का अर्थ नमस्कार, प्रणाम या अभिवादन होता है. इसे सीधा पढ़ो या उल्टा, एक ही बात होगी.

कनक

कनक को आगे से पढ़ें या पीछे से, ये पढ़ने में एक जैसा ही होगा. कनक का अर्थ सोना होता है.

नयन

नयन ऐसा शब्द है, जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा, इसको एक ही तरह पढ़ा जाएगा. इसका अर्थ होता हैं आंख.

नवीन

नवीन शब्द को आगे या पीछे से पढ़ा जा सकता है. नवीन का अर्थ होता है नया.

कसक

कसक भी ऐसा ही शब्द है, जिसे आगे या पीछे से पढ़ा जा सकता है. कसक का अर्थ होता है दर्द.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.