अंतरिक्ष के सबसे करीब है ये शहर, बादलों के बीच रहते हैं यहां के लोग

शहर

दुनिया में एक ऐसा शहर भी है, जो सबसे ऊंचाई पर बसा है. यहां लोग बादलों के बीच रहते हैं.

कैसा है?

ऊंचे पहाड़, ठंडी हवाएं और ब्यूटिफुल व्यू इस जगह को खास बनाते हैं.

जानते हैं

आखिर यह शहर कौन सा है और यहां के लोग किस तरह रहते हैं?

कौन सा शहर?

पेरु का ला रिनकोनाडा स्पेस के सबसे करीब और दुनिया का सबसे ऊंचा शहर है.

इसकी ऊंचाई

इस शहर की ऊंचाई लगभग 16,700 फीट है.

जीवन संभव?

जी हां, यहां जीवन संभव है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शहर की आबादी लगभग 29,678 है.

कैसा जीवन?

दरअसल ऊंचाई पर होने के कारण यहां का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम है. फिर भी यहां के लोग यहां रहने के आदि हो गए हैं.

मशहूर

ऐसा कहा जाता है कि यह देश सोने की खदान के ऊपर बसा हुआ है.

टूरिस्ट प्लेस

पेरु का ला रिनकोनाडा में अनानिया मर्कल नाम वाला एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है, जहां से आप पूरी पृथ्वी का नजारा देख सकते हैं.