गुरिल्ला युद्ध में मुगलों को चटाई धूल, जानें क्या होती है ये वॉर!

गुरिल्ला वॉर

'गुरिल्ला वॉर' ये स्पेनिश भाषा से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ लघुयुद्ध होता है.

युद्ध

गुरिल्ला युद्ध में शत्रु पर घात लगाकर या मौका देखकर वार किया जाता है.

क्या जानते हैं

लेकिन क्या आप भारत में गुरिल्ला वॉर के इतिहास के बारे में जानते हैं?

जानें

आइए जानते हैं कि भारत में इसकी सबसे पहले शुरुआत कब, कहां, कैसे और किसने की.

किसने की शुरुआत

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में गुरिल्ला युद्ध की शुरुआत महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर के खिलाफ की थी.

छत्रपति शिवाजी

वहीं, छत्रपति शिवाजी ने 17वीं शताब्दी में औरंगजेब से युद्ध करने के लिए गुरिल्ला युद्ध की रणनीति का प्रयोग किया था.

गुरिल्ला वॉर

गुरिल्ला वॉर से मराठों ने मुगल शासकों को धूल चटाई थी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.