कट्टर दुश्मन है, लेकिन पाकिस्तान को ये विशेष मौका देता है भारत!

पढ़ाई-नौकरी

अक्सर लोग पढ़ाई करने के लिए और नौकरी की तलाश में दूसरे देशों में जाना चाहते हैं.

भारत

भारत में भी बड़ी तादाद में विदेशों से लोग यहां पढ़ाई और नौकरी की तलाश में आते हैं.

क्या पाकिस्तान भी है शामिल

लेकिन लोगों का हमेशा ये सवाल रहा है कि क्या पाकिस्तानी लोग भी यहां आकर पढ़ाई या नौकरी कर सकते हैं.

क्या है इसका जवाब?

तो इसका जवाब है- हां, हालांकि पाकिस्तान का जिस प्रकार का इतिहास रहा है, उस कारण भारत कतैई पड़ोसी देश पर विश्वास नहीं करता है.

भारत पाकिस्तान के संबंध

वहीं पाकिस्तान की इन हरकतों की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बना रहता है, जिस कारण भारत सरकार पाकिस्तान को लेकर काफी सतर्क रहती है.

नियमों का पालन

पाकिस्तानी नागरिक भारत में नौकरी तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें भारत सरकार के बहुत से सख्त नियमों का पालन करना होता हैं.

कंपनी का जॉब ऑफर

भारत में नौकरी करने के लिए पाकिस्तानी नागरिकों को कंपनी का जॉब ऑफर दिखाना होता है, साथ ही कंपनी को ये प्रूफ देना होता है कि इस पद को भारतीय नागरिक नहीं भर सकता.

शैक्षिक योग्यता

यहां नौकरी पाने के लिए शैक्षिक योग्यता होने के साथ साथ पाकिस्तानी नागरिक को खुद को लोकल अथॉरिटी के साथ रजिस्टर करना पड़ता है.

पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट

पाकिस्तानी नागरिक को अपने सभी जरूरी सर्टिफिकेट्स के साथ पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट दिखाना होता है और बैकग्राउंड चेक किया जाता है.