ये भी रहे हैं दिल्ली के पुराने नाम, कुछ को पढ़कर तो पेट पकड़कर हसेंगे आप

दिल्ली

दिल्ली में हाल ही में चुनाव के नतीजे आए हैं, दिल्लीवासियों ने अपने रिजल्ट से सबको चौंका दिया है.

राजधानी

दिल्ली भारत की राजधानी है, महाभारत काल से ही इस इलाके की अहमियत काफी ज्यादा रही है.

इंद्रप्रस्थ

दिल्ली का सबसे पुराना नाम इंद्रप्रस्थ है, जो महाभारत काल के टाइम हुआ करता था.

राजा ढिल्लू

राजा ढिल्लू के नाम पर भी दिल्ली के कई नाम पड़े. ये नाम सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कुरा उठेंगे.

ये नाम पड़े

राजा ढिल्लू के कारण दिल्ली को ढिल्ली, ढिल्लिका, ढेलिका और ढेली नाम से भी जाना गया था.

फिर ये नाम

आगे चलकर यही नाम दिल्ली बन गया, जो आज भारत की राजधानी भी कहलाती है.

ढिल्लिकापुरी

दिल्ली का नाम राजा अनंगपाल ने ढिल्लिकापूरी नाम भी रखा था, ये बेहद कम लोगों को पता है.

शाहजहांनाबाद

इतिहास में दिल्ली का नाम शाहजहांनाबाद के नाम से भी जाना जाता था.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.