भारत रत्न को देश को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार माना गया है, दो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है.
जिन व्यक्तियों को भारत रत्न का सम्मान मिलता है उन्हें कई सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे- वह विशेष सरकारी कार्यक्रमों में भी आमंत्रित होते हैं.
वैसे तो ज्यादातर लोगों को भारत रत्न के बारे में बहुत कुछ पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पदक किस चीज से बना होता है?
पीपल के पत्ते जैसा दिखने वाला भारत रत्न का पदक शुद्ध तांबे से बनाया जाता है.
इस पदक की लंबाई 5.8 सेमी, चौड़ाई 4.7 सेमी और मोटाई 3.1 सेमी होती है.
इस पत्ते पर चमकता हुआ सूरज प्लेटिनम से बनाया जाता है.
पदक के नीचे की ओर हिंदी भाषा में 'भारत रत्न' लिखा होता है, जबकि पीछे की तरफ अशोक स्तंभ के नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होता है.
भारत रत्न को बनाने की जिम्मेदारी भारतीय सरकार ने सिर्फ कोलकाता मिंट को दी है.
1757 में जब से कोलकाता मिंट की स्थापना हुई है तभी से वह भारत रत्न का निर्माण कर रहे हैं.
कोलकाता मिंट में भारत रत्न के अलावा पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री और परमवीर चक्र जैसे अन्य पुरस्कार भी तैयार होते हैं.