तड़कती भड़कती रहती है ये नदी, गर्म इतनी जो जला दे इंसान

अमेजन रेनफॉरेस्ट के बीचों-बीच, पेरू की एक नदी ने अपने अत्यधिक तापमान से वैज्ञानिकों और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है.

यह नदी इतनी गर्म है कि जीवित प्राणियों को भी जिंदा जला दे.

हम बात कर रहे हैं शाने-टिमिश्का (Shanay-timpishka) नदी की जिसे अक्सर 'उबलती नदी' (Boiling River) के नाम से भी जाना जाता है.

माना जाता है कि यह दुनिया की एकमात्र थर्मल नदी है, जो लगभग 9 किलोमीटर तक फैली हुई है.

एक बार जब भूविज्ञानी द्वारा नदी का व्यापक अध्ययन किया गया तो इसके 210°F (100°C) तक के आश्चर्यजनक तापमान को दर्ज किया गया.

रोजमर्रा की भाषा में कहें तो, औसत कॉफी लगभग 130°F (55°C) होती है. अब इससे समझ सकते हैं कि नदी कितनी गर्म होगी.

नदी के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए क्षेत्र से अनुमति लेकर वैज्ञानिक शोध किया गया.

हालांकि यह नदी रहस्य बनी हुई है. इसका वैज्ञानिक महत्व निर्विवाद है. विशेषज्ञ इसपर रिसर्च जारी रखे हुए हैं.

वे मानते हैं कि ज्वालामुखी स्रोत से इतनी दूर इसकी मौजूदगी मौजूदा भूवैज्ञानिक समझ को चुनौती देती है.

अभी के लिए उबलती नदी अमेजन के सबसे असाधारण प्राकृतिक आश्चर्यों में से एक बनी हुई है, जो इसके आस-पास रहने वाले लोगों के बीच भय और श्रद्धा दोनों पैदा करती है.