AK 47 की फुल फॉर्म क्या है, कुख्यात गैंगस्टर भी नहीं जानते होंगे

रायफल

जब भी किसी बंदूक या रायफल का नाम लेना होता है, तो लोगों की जुबान पर सबसे पहले 'AK-47' का ही नाम आता है.

पॉपुलर

AK-47 दुनिया की सबसे पॉपुलर बंदूकों में से एक है. ये अपराधियों के पास भी होती है.

आतंकी

यहां तक कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े आतंकी भी यही बंदूक रखते हैं, क्योंकि इसे कैरी करना आसान होता है.

मिखाइल कलाश्निकोव

सोवियत सैनिक और इंजीनियर मिखाइल कलाश्निकोव ने AK-47 को डिजाइन किया था.

फुल फॉर्म

AK-47 की फुल फॉर्म या इसका पूरा नाम 'Avtomat Kalashnikova' है. ये शायद ही आपने पहले सुना होगा.

ये मतलब है

Avtomat का मतलब है ऑटोमेटिक और Kalashnikova शब्द मिखाइल के नाम से लिया गया है.

47

बंदूक में 47 इसलिए जुड़ा है, क्योंकि ये बंदूक साल 1947 में बनकर तैयार हुई थी.

600 राउंड

AK-47 से एक मिनट में 600 राउंड फायर हो सकते हैं. ये बंदूक एक सेकंड में 6 गोली चलाती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.