अब बिना अंग्रेजी सीखे भी जा सकते हैं न्यूजीलैंड, बस करना होगा ये आसान काम!

Shivam Tiwari
Feb 10, 2025

अगर आप न्यूजीलैंड में रहना और काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है

दरअसल न्यूजीलैंड ने अपने 'गोल्डन वीजा' से जुड़े नियमों में बदलाव कर आसान बनाया है.इस वीजा को हासिल करने के लिए अंग्रेजी ज्ञान की अनिवार्य शर्त को खत्म कर दिया गया है

हांलाकि, इसका उद्देश्य अमीर लोगों को आकर्षित करना है.न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि इससे उसकी अर्थव्यस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये बदलाव एक अप्रैल 2025 से लागू होंगे

एक्टिव इनवेस्टर प्लस वीजा को दो श्रेणियों में पुनर्गठित किया गया है. इस कैटेगरी के वीजा के लिए निवेश के दायरे को और बढ़ा दिया जाएगा

इसकी जानकारी रविवार को न्यूजीलैंड के प्रवासी मामलों के मंत्री एरिक स्टैनफोर्ड ने ऑकलैंड में दी

उन्होंने बताया कि अंग्रेजी भाषा जानने की अनिवार्यता को हटाने के अलावा निवेशकों द्वारा देश में बिताए जाने वाले अनिवार्य दिनों की संख्या को भी समायोजित किया गया है

इस श्रेणी के वीजा के लिए तीन साल में कम से कम पांच मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर के निवेश की जरूरत होगी

यह निवेश या तो सीधे व्यवसाय में करना होगा या मैनेज फंड के जरिए.इस तरह के वीजा धारकों को न्यूजीलैंड में केवल 21 दिन रहने की शर्त रखी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story