दुनिया की सबसे खतरनाक जगह, कदम रखते ही मोम की तरह पिघल जाएगा शरीर

Shruti Kaul
Feb 18, 2025

Chernobyl Nuclear Disaster

यूक्रेन में 26 अप्रैल साल 1986 को चेर्नोबिल परमाणु हादसा हुआ था. इसे दुनिया का सबसे विभत्स परमाणु हादसा माना जाता है.

Chernobyl Nuclear Power Plant

यह हादसा सोवियत संघ के चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट में हुआ था. विभाजन के बाद यह इलाका यूक्रेन के हिस्से में आया.

केमिकल विस्फोट

चेर्नोबिल हादसे में केमिकल विस्फोट हुआ था, जिसमें हवा में 520 घातक रेडियोएक्टिव केमिकल फैल गए.

न्यूक्लियर रेडिएशन लीक

ये न्यूक्लियर रेडिएशन लीक यूक्रेन, बेलारूस और रूस के वर्तमान इलाके में फैल गए.

सुरक्षा परीक्षण

यह हादसा एक परमाणु रिएक्टर के नियमित सुरक्षा परीक्षण के दौरान हुआ था. हादसे में तुरंत 50 लोगों की मौत हुई थी.

कैंसर

WHO के मुताबिक चेर्नोबिल हादसे में रेडिएशन के कारण लगभग 3940 लोग कैंसर से मर गए थे.

रेडिएशन

यहां रेडिएशन इतना खतरनाक है कि 1110 साल तक इसका असर खत्म नहीं होगा.

चेर्नोबिल पावर प्लांट

अगर आप चेर्नोबिल पावर प्लांट के सामने 10 मिनट तक खड़े भी होते हैं तो आपका शरीर गल सकता है.

बच्चों में स्वास्थ्य समस्याएं

कहा जाता है कि रेडिएशन के संपर्क में आने वाले पेरेंट्स से पैदा हुए कई बच्चों में जन्म दोष और स्वास्थ्य समस्याएं आईं हैं.

प्रतिबंधित क्षेत्र

इस दुर्घटना के बाद चेर्नोबिल शहर को खाली कर दिया गया और यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र बन गया.

VIEW ALL

Read Next Story