कैसे रखें AC का ध्यान? जान लें सही तरीका, बच सकता है खर्चा

Raman Kumar
Feb 21, 2025

आउटडोर यूनिट

एसी की आउटडोर यूनिट पर जमी धूल और गंदगी को साफ पानी और मुलायम ब्रश से साफ करें.

फिन्स

सुनिश्चित करें कि एसी के फिन्स में कोई रुकावट न हो.

इनडोर यूनिट

इनडोर यूनिट के फिल्टर पर धूल जम सकती है. इसे साफ करें या इसे धो लें.

फिल्टर

आप चाहें तो एयर कंडीशनर क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप फिल्टर को बदल भी सकते हैं.

ड्रेनेज पाइप

ड्रेनेज पाइप को जांच लें कि कहीं कोई रुकावट तो नहीं है.

पानी

अगर पाइप बंद है तो पानी बाहर नहीं निकल पाएगा और एसी में समस्या हो सकती है.

सर्विसिंग

हर साल एसी की सर्विस करवाना बहुत जरूरी है. इससे एसी की परफॉर्मेंस अच्छी होती है.

टेक्नीशियन से जांच

एसी की जांच अच्छे टेक्नीशियन से कराएं. एक टेक्नीशियन आपके एसी की जांच करेगा और किसी भी समस्या को ठीक कर देगा.

बिजली की बचत

एक साफ और अच्छी तरह से रखरखाव वाला एसी कम बिजली खपत करता है.

VIEW ALL

Read Next Story