साइकिल के टायर पर इस कारण लगे होते हैं कांटे, जानें क्या होता है इनका काम?

Zee News Desk
Feb 21, 2025

जब आप साइकिल खरीदते हैं तब आपने अक्सर देखा होगा कि उसके टायर पर कांटों की तरह एक डिजाइन बनी रहती है.

लेकिन क्या आप साइकिल के टायर पर बने कांटों की वजह को जानते हैं.

इसके पीछे कोई साइंस नहीं है, जब साइकिल के टायर को बनाया जाता है उसी समय ये अपने आप बन जाते हैं.

दरअसल, जब टायर को बनाया जाता है तब उसे सांचे में डालकर हवा के प्रेशर का इस्तेमाल किया जाता है.

वैसे ही हवा और प्रेशर के कारण टायर की रबड़ और मोल्ड के बीच बबल्स बन जाते हैं.

टायर की क्वालिटी को बरकरार रखने के लिए इसे हटाने का दवाब बनाते है.

टायर के छोटे छेदों से जब प्रेशर निकलता है तो उसी समय कुछ मात्रा में रबर भी निकलती है.

इसलिए जब टायर तैयार हो जाता है और उसे सांचे से निकाला जाता है तब उसके ऊपर काटें बने रहते हैं.

इन कांटों से टायर की पकड़ सड़क पर अच्छी रहती है और साइकिल के फिसलने का डर भी नहीं रहता है.

Disclaimer:

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story