साठ सालों तक सूखी रही नदी फिर, गांव वालों ने किया ऐसा काम, लबालब भर गया पानी

Zee News Desk
Feb 21, 2025

भारत में कई सारी छोटी बड़ी नदिया बहती है जो 400 से भी ज्यादा है

हिंदू धर्म के अनुसार कुछ पवित्र नदियों में स्नान मात्र से ही पाप धूल जाते है

देश के सबसे बड़ी नदी के बारे में तो सबको पता होगा आज हम आपको देश के सबसे छोटी नदी के बारे में बताने जा रहे है

इस नदी का नाम है अरवरी जो पर्वतमाला से निकलती है

अरवरी नदी भारत को सबसे छोटी नदी है यह राजस्थान में अलवर जिले में बहती है

अरवरी नदी का कुल बेसिन क्षेत्र 492 वर्ग किलोमीटर है इस नदी ने जलग्रहण में 70 गांव बसे है

यह नदी 60 साल तक सुखी रही साल 1985 में अरवरी नदी का आस्तित्व खत्म हो गया था

काफी प्रयासों के और जल संसाधनों के प्रयास के बाद इसे फिर से जीवित किया गया

अब हर मौसम में इस नदी में पानी रहता है यह नदी आगे जाकर सरसा नदी ने मिल जाती है

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद. यह खबर केवल आपको जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है .हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee news इसकी पुष्टी नहीं करता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story