क्या पद्म अवॉर्ड से सम्मानित लोगों को मिलती है कोई धनराशि? जानकर हो जाएंगे हैरान
Feb 22, 2025
भारत में सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री दिया जाता है.
ये अवॉर्ड हर साल आर्ट, साइंस, मेडिसिन, टेक्नोलॉजी और अन्य असाधारण काम करने वाले लोगों को दिया जाता है.
वहीं हर साल की तरह 2025 के पद्म भूषण अवॉर्ड की अनाउसमेंट भी सरकार कर चुकी है.
इस साल 7 पद्मविभूषण, 19 पद्मभूषण और 113 पद्मश्री शामिल हैं.
लेकिन वहीं कई लोगों के मन में अक्सर एक सवाल उठता है कि क्या अवॉर्ड के साथ कोई राशि भी दी जाती है?
कैसे होता है सिलेक्शन
हर साल सरकार को पद्म अवॉर्ड के लिए उन लोगों का नाम भेजा जाता है जो समाज में अपने काम से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
नाम भेजे जाने के बाद सरकार की एक कमेटी ये फैसला करती है कि किसको इस अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए.
मेडल और सर्टिफिकेट
जिस व्यक्ति को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है उसे देश के राष्ट्रपति से मेडल और सर्टिफिकेट मिलता है.
कोई धनराशि नहीं
पद्म अवॉर्ड को केवल सम्मानित करने के लिए दिया जाता है इसके अलावा किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं दी जाती है.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.