जहरीले सांपो को कच्चा चबा जाता है ये जानवर, पाकिस्तान से है खास नाता
Shivam Tiwari
Feb 23, 2025
दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं, जो जहरीले सांपों से बचकर रहते हैं, लेकिन एक खास प्रजाति की बकरी ऐसी भी है, जो किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांपों को कच्चा चबा जाती है.
सांप देखकर नहीं डरती, बल्कि कर देती है शिकार
जहां आमतौर पर जानवर सांपों को देखकर डर जाते हैं, वहीं यह बकरी सीधे हमला करती है और उन्हें खा जाती है.
भारत-पाकिस्तान में होती है पाई
यह अनोखी बकरी भारत और पाकिस्तान के कुछ ग्रामीण इलाकों में पाई जाती है. स्थानीय लोग इसे खासतौर पर सांपों से बचाव के लिए पालते हैं.
पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु एक बकरी है, लेकिन यह कोई साधारण बकरी नहीं है. इसे मार्खोर कहा जाता है
मार्खोर एक खास और ताकतवर पहाड़ी बकरी है, जो हिमालय और आस-पास के पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है
इसकी पहचान इसके घुमावदार सींगों और मजबूत कद-काठी से होती है. सबसे अहम बात यह है कि इस जीव का सबसे बड़ा दुश्मन सांप होते हैं.
मार्खोर शब्द पश्तो भाषा से आया है, जिसका अर्थ होता है "सांप खाने वाला" या "सांप-हत्यारा.
यह बकरी उत्तरी भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तुर्किस्तान के पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है, जहां ये 2,000 से 11,800 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में रहते हैं.