तवे पर जमी कालिख को चुटकियों में साफ करेगा ये घरेलू नुस्खा, बिना मेहनत दिखेगा असर
Zee News Desk
Feb 21, 2025
हर किसी के किचन में कोई तवा या कढ़ाई ऐसी होती है जो जली हुई हो.
कई लोग जली कढ़ाई या तवे को साफ करने के लिए बहुत मशक्कत करते हैं.
हर घर में रोटी या पराठे बनाने के लिए तवे का ही इस्तेमाल होता है जिसके कारण से तवा चिपचिपा और जल जाता है.
आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से जला हुआ चिपचिपा तवा एकदम चकाचक हो जाएगा.
फिटकरी
गर्म तवे पर फिटकरी रगड़ने से जिद्दी काले दाग आसानी से निकल जाते हैं और तेल का चिपचिपापन भी खत्म हो जाता है.
कालापन
तवे को पोछ कर गैस पर चढ़ा दें और गर्म हो जाने पर इस पर तबतक फिटकारी रगड़े जब तक तवे से कालापन और चिपचिपापन ना छूट जाए.
चमक
अब तवे पर नींबू रगड़ दें और डिशवॉश जेल से तवा धो लें, तवा बिलकुल नए की तरह चमक उठेगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.