गाड़ी के Ex-Showroom प्राइस और On-Road Price में क्या अंतर होता है?

MD Altaf Ali
Feb 21, 2025

कार की कीमतों में अंतर

जब भी आप कोई गाड़ी खरीदने के लिए उसकी कीमत पता करते हैं तो आपको दो अलग-अलग कीमत बताई जाती है.

कीमत

कार के डीलर्स आपसे कहते हैं कि इस कार की Ex-Showroom Price इतनी है और On Road Price कुछ और है.

अलग-अलग कीमत

ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं कि एक ही कार की दो अलग-अलग कीमत क्यों है?

कितना एक्स्ट्रा

आपको On Road Price के नाम पर कार की कीमत का 1-2 लाख एक्स्ट्रा देना पड़ता है.

अंतर

ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर कार की Ex-Showroom प्राइस और On-Road Price में क्या अंतर होता है?

गाड़ी की असली कीमत

Ex-Showroom Price वह कीमत होती है जो निर्माता (कंपनी) किसी वाहन के लिए तय करता है और वह कीमत गाड़ी को शोरूम से खरीदने के समय होती है.

सरकारी टैक्स

इसमें किसी भी अन्य सरकारी टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस, बीमा या अन्य शुल्क शामिल नहीं होते हैं. यह केवल गाड़ी की कीमत होती है जैसे कि इंजन, डिजाइन और अन्य घटक

शोरूम से सड़क

वहीं On-Road Price वह पूरी कीमत होती है जो आपको गाड़ी को शोरूम से लेकर अपनी सड़कों पर चलाने के लिए चुकानी होती है.

टैक्स

इसमें Ex-Showroom Price के साथ-साथ टैक्स, रजिस्ट्रेशन चार्ज, सड़क कर, बीमा और अन्य कई तरह के शुल्क शामिल होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story