यूपी में योगी मॉडल की तारीफ न केवल देश, विदेशों में भी होती है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी हिंदुत्व छवि और सख्त फैसले के लिए जाने जाते हैं. व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी सीएम योगी अपनी दिनचर्या के नियमों से बाहर नहीं जाते.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ को तड़के सवेरे उठने की आदत है. वह भोर में चार बजे बिस्तर छोड़ देते हैं.
उठने के बाद सीएम योगी सुबह की सभी दैनिक क्रियाएं करने के बाद वह मंदिर में रोजाना पूजा-पाठ भी करते हैं.
इसके बाद सीएम योगी सुबह का नाश्ता ग्रहण करते हैं. मुख्यमंत्री योगी शाकाहीर भोजन लेते हैं. वे सुबह तकरीबन 9 बजे नाश्ता लेते हैं.
सीएम योगी सुबह के नाश्ते के बाद कामकाज में जुट जाते हैं. सीएम योगी दोपहर में अक्सर खाना नहीं खाते हैं.
रात के भोजन में उनकी थाली में चार चपाती, एक कटोरी दाल, खीर और मौसमी सब्जी जरूर होती है.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ सोने से पहले एक गिलास दूध जरूर पीते हैं. सीएम मसालेदार खाना खाने से बचते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी दिनभर की व्यस्त दिनचर्या के बाद रात 10 बजे के आस-पास सो जाते हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 6 घंटे की नींद रोजाना लेते हैं. साथ ही एक्सरसाइज भी रोजाना करते हैं.
वह नाश्ते में अक्सर छाछ और पपीता लेना भी पसंद करते हैं. कभी-कभी तो नाश्ते में वो ड्राइ फ्रूट्स भी लेते हैं.
सीएम योगी का जन्म उत्तराखंड 5 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ था.
साल 1994 में दीक्षा के बाद वह योगी आदित्यनाथ बन गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर श्री गोरक्षपीठ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं.
सीएम योगी हिंदू युवा वाहिनी संगठन के संस्थापक भी हैं, जो कि हिंदू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित से बीएससी की पढ़ाई की है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.