यूपी में यहां हैं 'मणियों का पहाड़', राम-सीता के विवाह से जुड़ी है मान्यता, दर्शन को आते हैं लाखों श्रद्धालु

Pradeep Kumar Raghav
Feb 22, 2025

राम नगरी में तमाम प्राचीन अवशेष

राम नगरी अयोध्या राम मंदिर और मठों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि यहां तमाम प्राचीन अवशेष है जिनका बहुत धार्मिक महत्व है.

अयोध्या का मणि पर्वत

मणि पर्वत अयोध्या की प्राचीन धरोहरों में से एक है जिसका जिक्र धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है. यह एक पहाड़ी पर बना छोटी-सा मंदिर है.

अयोध्या का मणि पर्वत

मणि पर्वत अयोध्या की प्राचीन धरोहरों में से एक है जिसका जिक्र धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है. यह एक पहाड़ी पर बना छोटी-सा मंदिर है.

राम विवाह से जुड़ी मान्यता

मान्यता है कि जब भगवान राम, सीता से विवाह कर, उन्हें अयोध्या लेकर आए थे तो राजा जनक ने महाराज दशरथ को उपहार स्वरूप मणियों की श्रृंखला भेंट की थी.

मणियों का बना पहाड़

महाराज दशरद ने मणियों की श्रृंखला को विद्या कुंड के पास रख दिया. ये मणियां इतनी ज्यादा थी कि जहां इन्हें रखा गया वहां धीरे-धीरे मणियों का पहाड़ बन गया.

राम-सीता झूलते थे झूला

मणि पर्वत से जुड़ी एक और मान्यता है कि इसी जगह पर भगवान राम माता सीता के साथ सावन की तृतीया तिथि यानी हरियाली तीज पर झूले का आनंद लेते थे.

त्रेतायुग की परंपरा आज भी

त्रेतायुग की यह परंपरा आज भी चली आ रही है हरियाली तीज पर अयोध्या के मठ मंदिरों के विग्रह रथों पर मणि पर्वत पर लाए जाते हैं. यह नजारा बेहद ही मोहक और भव्य होता है.

हरियाली तीज से जुड़ा महत्व

हर साल सावन में हरियाली तीज के अवसर पर लाखों भक्त अयोध्या आते हैं और मणिपर्वत पर विराजमान प्रभु राम और माता सीता के मंदिर के दर्शन करते हैं.

मणि पर्वत की मान्यता

मान्यता है कि मणि पर्वत पर आज भी भगवान राम और माता सीता विराजमान हैं, जिनके दर्शन करने से मन मांगी मुराद पूरी होती है.

झूलन उत्सव

हर वर्ष यहां सावन में हरियाली तीज पर झूलन उत्सव का आयोजन होता है, जिसमें भगवान राम और माता सीता को झूला झुलाया जाता है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story