2024 में देश के बड़े शहरों में किराये में 9.2% से 21% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नोएडा के खास सेक्टर में रहना मुंबई और बेंगलुरू से भी महंगा है.
रोजगार और बेहतर जीवनशैली की तलाश में गांव और छोटे शहरों से बड़ी संख्या में लोग महानगरों की ओर रुख कर रहे हैं. इससे मकानों की मांग बढ़ी है और किरायों में तेजी आई है.
हर कोई चाहता है कि उसे सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मकान मिले, लेकिन इस तरह के मकानों की संख्या सीमित है. मांग ज्यादा और आपूर्ति कम होने के कारण किराए में उछाल आ रहा है.
आजकल लोग ऐसे मकान पसंद कर रहे हैं. जहां जिम, पार्क, स्विमिंग पूल और सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं मिलें. इन प्रीमियम सुविधाओं की वजह से मकानों का किराया भी तेजी से बढ़ रहा है.
एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 150 में 21% तक किराया बढ़ा, जबकि बेंगलुरु के सर्जापुर में 16.8% और थणिसंद्रा में 11% की वृद्धि देखी गई. मुंबई और चेन्नई में किराए की बढ़ोतरी सबसे कम रही.
एनसीआर के सोहना रोड पर किराया 12.2% और नोएडा के सेक्टर 150 में 22% तक बढ़ा है. इससे साफ है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में मकानों की मांग तेजी से बढ़ रही है.
पिछले तीन सालों में किराए में लगभग 30% की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि मकान मालिक अपनी प्रॉपर्टी से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं. मकानों की बढ़ती कीमतों की वजह से वे अब किरायों में भी इजाफा कर रहे हैं.
TDS की सीमा 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है, यानी अगर आपका किराया 50,000 रुपये से कम है, तो अब आपको TDS नहीं देना पड़ेगा. इससे छोटे किरायेदारों और मकान मालिकों को राहत मिली है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.