यूपी से बिहार जाने का रास्ता और आसान होने वाला है. दोनों राज्यों के बीच नया फोरलेन हाईवे सफर आसान करेगा.
यूपी के कुशीनगर जिले से बिहार के चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया तक इस फोरलेन हाईवे को बनाया जाएगा.
केंद्र सरकार ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना को लेकर अब जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है.
कुशीनगर और बेतिया के बीच 29.24 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड NH 727 A का निर्माण कराया जाएगा.
इस ग्रीनफील्डफोरलेन हाईवे को जून, साल 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे यूपी-बिहार का सफर आसान होगा.
हाईवे बनने से लोगों को आने जाने में आसानी होगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. और जाम का झाम नहीं झेलना होगा.
इस प्रस्ताव को परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त विभाग के व्यय सचिव को भेज था. जिसको केंद्र सरकार ने आगे बढ़ाया है.
जानकारी के मुताबिक इसी महीने इसको लेकर मूल्यांकन समिति की बैठक होगी. मार्च में इसका टेंडर निकलेगा और जून 2025 से इसका निर्माण शुरू गो जाएगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.