Noida Viral Video: नोएडा सेक्टर 49 के आगाहपुर गांव में बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग से ढाई साल के मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद हड़कंप मच गया. घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.