Moradabad Trending News: मुरादाबाद के बिलारी तहसील में सरकारी हैंड पंप से दूध निकलने की अफवाह रातों-रात जंगल में आग की तरह फैल गई. यहां हैंडपंप से दूध जैसा सफेद पदार्थ भरने के लिए लोग बर्तन और प्लास्टिक की थैलियां लेकर पहुंच गए. भारी भीड़ के बीच पुलिस ने बड़ी मश्किल से लोगों से समझाबुझाकर वहां से हटाया. अब ये दूध जैसा पदार्थ क्या है इसकी जांच की जा रही है.