Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653966
photoDetails0hindi

UP Budget 2025: यूपी बजट को 10 प्वाइंट में समझें, चार बड़े एक्सप्रेसवे, मथुरा से मिर्जापुर तक मंदिरों पर बरसा खजाना, 92 हजार नौकरियां

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये का बजट पेश किया. सुरेश खन्ना ने राज्य का बजट ‘जन हित' का बजट बताया और कहा कि इस बजट को जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 

मथुरा-वृन्दावन कॉरीडोर और अन्य

1/11
मथुरा-वृन्दावन कॉरीडोर और अन्य
श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कारीडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिये 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित है. मिर्जापुर जिले के त्रिकोणीय क्षेत्र में माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर, माँ अष्टभुजा मन्दिर, माँ काली खोह मन्दिर के परिक्रमा पथ एवं जन सुविधा स्थलों को विकसित किये जाने हेतु भूमि क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा वृहद निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये मिलेंगे. संरक्षित मन्दिरों के जीर्णोद्वार/पुनर्निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है.

UP Budget 2025

2/11
UP Budget 2025
यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें अनुसंधान एवं विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया गया है. महिलाओं, प्रयागराज, आवारा पशुओं के अलावा यूपी को चार नए एक्सप्रेसवे का ऐलान किया. आइए जानते हैं यूपी को इस बजट में क्या-क्या मिला..

लखनऊ में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस सिटी

3/11
लखनऊ में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस सिटी
यूपी सरकार के पेश किए गए बजट में  AI बढ़ावा देना प्राथमिकताओं में शामिल दिखा. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में उत्तर प्रदेश को तकनीकी हब बनाने के लिए योगी सरकार के योजनाओं शुरू करने का प्रस्ताव भी बजट में पेश किया. लखनऊ में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस सिटी का ऐलान किया गया है. बजट में  नोएडा-बेंगलुरु जैसा आईटी हब की घोषणा

चार नए एक्सप्रेस-वे

4/11
चार नए एक्सप्रेस-वे
यूपी में चार नये एक्सप्रेस-वे बनेंगे. इसमें (1) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (2) गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (3) मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे तथा (4) बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए बजटीय प्रावधान है.

प्रयागराज में दो नए पुल,गोरखपुर में उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्यानिक विश्वविद्यालय

5/11
प्रयागराज में दो नए पुल,गोरखपुर में उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्यानिक विश्वविद्यालय
प्रयागराज में आवागमन को और सुगम बनाने के लिए एक शास्त्री ब्रिज के पैरलल और एक सिग्नेचर ब्रिज के पैरलल नये पुलों के निर्माण के लिए रुपये दिए गए हैं. जनपद गोरखपुर में उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्यानिक विश्वविद्यालय की स्थापना किये जाने की नई योजना प्रस्तावित की गई है, जिसके लिये लगभग 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

उत्सव भवन निर्माण की योजना

6/11
उत्सव भवन निर्माण की योजना
ग्राम पंचायतों में वैवाहिक उत्सव एवं अन्य सामाजिक आयोजनों हेतु उत्सव भवन निर्माण की योजना पर कार्य किया जाएगा. इससे रोजगार का सृजन भी होगा. सभी मण्डल मुख्यालयों पर विकास प्राधिकरणों /नगर निकायों द्वारा कन्वेंशन सेण्टर का निर्माण होगा. इसके लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है. 

आयुष्मान भारत योजना का कवर

7/11
 आयुष्मान भारत योजना का कवर
होमगार्ड,पीआरडी जवान,आशा वर्कर्स,एएनएम,आंगनबाड़ी व संविदा से जुड़े सभी कार्मिकों को  जो स्वच्छता के कार्य से जुड़े हैं उनके किये 5 लाख रु आयुष्मान भारत योजना का कवर देने जा प्रावधान किया है.

मेधावी छात्राओं को स्कूटी

8/11
मेधावी छात्राओं को स्कूटी
इस बजट में हायर एजुकेशन प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को स्कूटी की सौगात देने की योजना भी शामिल है. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत इस साल भी लाखों युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे. जिससे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा. 

मलिन बस्ती विकास योजना (फोटो-सोशल मीडिया)

9/11
मलिन बस्ती विकास योजना (फोटो-सोशल मीडिया)
यूपी विधानसभा में बजट पेश करते हुए मलिन बस्ती विकास योजना को 400 करोड़ देने का ऐलान किया है. अर्बन फ्लड स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना को 1000 करोड़ दिए गए हैं. 

स्टेट कैपिटल रीजन

10/11
स्टेट कैपिटल रीजन
राजधानी लखनऊ समेत इसके आसपास के 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव को विधानसभा से मंजूरी मिल गई. यानी स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) को NCR की तर्ज पर विकसित करने पर अंतिम मुहर लग गई. जिसके बाद यूपी में विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी. यूपी सरकार के बजट 2025 में  स्मार्ट सिटी योजना के लिए 400 करोड़ दिए गए हैं. दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर छोटे शहरों के लिए भी स्मार्ट शहर बनाए जाएंगे. वाराणसी, अलीगढ़, श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार होगा. बांके बिहारी मंदिर, मिर्जापुर विंध्यवासिनी कॉरिडोर के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.

आवारा पशुओं के लिए धनराशि

11/11
आवारा पशुओं के लिए धनराशि

यूपी के बजट 2025 में बेसहारा पशु आश्रय योजना को 450 करोड़ आवंटित किए गए हैं. एवं प्रजनन केन्द्र" देश का पहला गिद्ध प्रजनन केन्द्र स्थापित किया गया है.